इंटर कॉलेज नोवामुंडी शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को दे रहा उत्कृष्ट ज्ञान-प्राचार्य

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। शिक्षा के क्षेत्र एक्सीलेंस लीडरशिप के लिए राज्य स्तर पर गोल्डन ऐम सम्मान से सम्मानित नोवामुंडी इन्टर कॉलेज के के प्राचार्य मोनोजित विश्वास ने साक्षात्कार में बताया कि इंटर कॉलेज नोवामुंडी शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को उत्कृष्ट ज्ञान दे रहा है।

उन्होंने बताया कि 2.62 एकड़ में स्थापित नोवामुंडी इन्टर कॉलेज की स्थापना एवं स्वीकृति दिलाने में क्षेत्र के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा का अग्रणी योगदान रहा है। उनके मार्गदर्शन में कॉलेज 2009 में स्थापित तथा 2010 में मान्यता प्राप्त करने के बाद विकास की ओर अग्रसर रहा है। बताया कि कॉलेज में छात्रों की तुलना में छात्राओ की संख्या बहुत ज्यादा है।

वर्तमान में यहाँ पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में किरीबुरू, गुवा, बड़ाजामदा, नोवामुंडी तथा ओड़िशा के बड़बील से बहुत ज्यादा संख्या में छात्र-छात्रा अध्ययन हेतु आ रहे है। इसके अलावा जैतगढ़, जगन्नाथपुर एव सुदूर गाँव जेटिया के भी बच्चे पढ़ने आ रहे हैं।

प्राचार्य ने बताया कि झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी का सेन्टर के तहत यहाँ शिक्षा दी जा रही रही है। जिसमें बीबीए, बीसीए, एमसीए एवं एम कॉम की पढ़ाई शामिल है। कहा कि सच्चाई यह है कि वर्ष 2010 से कोल्हान यूनिवर्सिटी से विभिन्न विषयो की पढ़ाई की मान्यता दिला दी है। बहरहाल यहाँ बच्चों ने आर्चरी एवं एथलेटिक्स के साथ शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परीक्षा परिणाम दे क्षेत्र में कॉलेज की पहचान बना दी है।

प्राचार्य विश्वास के अनुसार वर्तमान में इंटर कॉलेज नोवामुंडी में स्नातक स्तर के सभी विषयों की पढ़ाई संतोषजनक हो रही है। कॉलेज की स्थापना व निमार्ण हेतु स्वर्गीय विक्रम सुरेन ने भूमि का दान किया था। अत: उनकी यादें इस कॉलेज में पूर्णतः कॉलेज परिवार के बीच बनी हुई है।

 114 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *