प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। विनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के अंतर्गत गिरिडीह जिला के हद में आदर्श कॉलेज राजधनवार में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीनस्थ सीएससी के माध्यम से पहला स्टूडेंट्स रीसॉर्स सेंटर (एसआरसी) का 8 जनवरी को कॉलेज के प्रिंसिपल विमल मिश्रा एवं सीएससी के राज्य प्रमुख शम्भु एवं अनुपम ने संयुक्त रूप से विधिवत उद्घघाटन किया गया।
मौके पर कॉलेज के प्राचार्य विमल मिश्रा ने कहा कि छात्र सीएससी के माध्यम से डिजिटल इंडिया की ओर से वोकेशनल शिक्षा ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब शिक्षा के साथ कॉलेज में ही सरकार की सभी सरकारी एवं गैर सरकारी सेवा का लाभ कॉलेज परिसर में छात्र छात्राएं उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जाती, आवासीय, आय के साथ पेन कार्ड, पासपोर्ट एवं नामांकन, छात्रवृति के लिए आवेदन जैसे कार्य कॉलेज में ही उपलब्ध हो पायेगें।
मौके पर सीएससी गिरिडीह जिला प्रबंधक रूपेश कुमार, प्रभारी रमेश कुमार, सीएससी स्टेट हेड सम्भु कुमार, एसपीवी अनुपम उपाध्याय, स्टेट एजुकेशन हेड विमल कुमार मिश्रा, प्रिंसिपल प्रोफेसर कन्हैया कुमार, अनवर राही, एसआरसी संचालक आरिफ कुरैशी, कॉलेज के प्रोफेसर, कर्मी, छात्र छात्राएं एवं विभिन्न पंचायत के प्रज्ञा केंद्र के संचालक तथा जिला के सभी आधार ऑपरेटर मौजूद थे।
158 total views, 1 views today