प्रिंसिपल ने सीएम को सात पीस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपा

एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने की दिशा में सरकार (Government) को सहयोग करने के लिए राज्यवासी लगातार सामने आ रहे हैं। इस सिलसिले में राज्य की राजधानी रांची स्थित संंत जेवियर्स स्कूल डोरंडा के प्रिंसिपल फादर संजय केरकेट्टा और पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने 25 मई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant soren) को सात पीस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सोरेन ने विद्यालय को इस सहयोग के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि इसका इस्तेमाल ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमितो के बेहतर उपचार में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना के प्रसार को रोकने पर सरकार का विशेष फोकस है। ऐसे में उक्त विद्यालय प्रबंधन का यह सहयोग काफी मायने रखता है। प्राचार्य केरकेट्टा ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन आगे भी अपना पूरा सहयोग सरकार को करने के लिए तैयार है। इस मौके पर नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे मौजूद थे ।
एक अन्य जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 25 मई को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह एक सप्ताह और बढ़ाने का निर्णय़ लिया गया। पहले से लागू सभी प्रतिबंधों के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 3 जून की सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में चक्रवातीय तूफान यास के झारखंड में पड़ने वाले असर और उससे बचाव को लेकर की गई तैयारियों पर विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत बताया गया कि चक्रवातीय तूफान यास से बचाव और राहत को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

 232 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *