एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के छात्रों द्वारा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर 13 मई को डीएवी कथारा के प्राचार्य ने क्षेत्र के महाप्रबंधक सह स्थानीय प्रबंध समिति (एलएमसी) चेयरमैन को परीक्षा फल की सूचि सौंपी। एलएमसी चेयरमैन ने प्राचार्य को विद्यालय द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर साधुवाद दिया।
महाप्रबंधक कार्यालय कक्ष में कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक सह एलएमसी चेयरमैन डीके गुप्ता से भेंट कर डीएवी कथारा के प्राचार्य विपिन राय ने विद्यालय के 10वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण छात्रों की लिस्ट सौंपी। जिसमें बताया गया कि उक्त विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र इस बार परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।
प्राचार्य ने महाप्रबंधक से कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष उनके विद्यालय के छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। साथ ही कहा गया कि 12वीं कक्षा में वाणिज्य संकाय में सर्वाधिक 95.8 प्रतिशत विद्यालय की छात्रा अंजली पांडेय द्वारा हासिल किया गया जबकि बीते वर्ष 2022 में यहां के छात्र द्वारा सर्वाधिक 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया गया था।
प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय टॉपर अंजली पांडेय के पिता का निधन पूर्व में होने से उनकी माता जी द्वारा सिलाई कढ़ाई कर जीविकोपार्जन तथा पुत्री का अध्यापन कार्य कराया जा रहा है, जिसे आगे की पढ़ाई के लिए सामाजिक सहयोग अति आवश्यक है।
एलएमसी चेयरमैन को प्राचार्य राय ने बताया कि इस वर्ष वाणिजय संकाय में उनके विद्यालय का शत प्रतिशत छात्र हुए। विद्यालय से कुल 51 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। विद्यालय का औसत परीक्षा फल 72.80 प्रतिशत रहा। राय ने बताया कि विज्ञान संकाय में सर्वाधिक अंक छात्र आस्था किरण ने प्राप्त किया है।
उक्त छात्रा को कुल 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ, जबकि बीते वर्ष 2022 में यहां के छात्र द्वारा सर्वाधिक 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया गया था। उन्होंने बताया कि विज्ञान संकाय में इस वर्ष कुल 106 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। विज्ञान संकाय में भी शत प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि विज्ञान संकाय में उनके विद्यालय का परीक्षा फल औसतन 75.2 प्रतिशत रहा।
बेहतर परीक्षा फल प्राप्त करने को लेकर महाप्रबंधक गुप्ता ने हर्ष व्यक्त किया तथा कहा कि उक्त विद्यालय के तमाम शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मी इसी प्रकार कार्य करते रहेंगे तो जल्द ही विद्यालय का परीक्षा फल और भी बेहतर होगा। महाप्रबंधक ने विद्यालय द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर प्राचार्य को साधुवाद दिया।
मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी असैनिक ऋषिकेश महापात्रा, क्षेत्रीय अधिकारी सुरक्षा सुनील कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय अधिकारी निगमित सामाजिक दायित्व(सीएसआर) चंदन कुमार ने विद्यालय के प्राचार्य को इस सफलता को लेकर बधाई दी।
127 total views, 1 views today