ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। बोकारो जिला न्यायालय के प्रधान जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने पदभार संभालने के बाद पहली बार 3 अक्टूबर (Bokaro) को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं से मिलने तेनुघाट पहुंचे।
इस अवसर पर जिला जज श्रीवास्तव ने तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता संघ के सदस्यों के साथ एक बैठक की। बैठक में उन्होंने आगामी 17 अक्टूबर को होने वाले ऑनलाइन लोक अदालत की तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर अधिवक्ताओं की समस्याओं को उन्होंने सुना।
कोरोना काल में हो रहे ऑनलाइन न्यायालय की प्रक्रियाओं को किस तरह से सुचारू रूप से किया जा सके, उसके लिए भी उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन कोर्ट के द्वारा मामलों का निष्पादन करने को कहा। बताया कि जितनी ज्यादा हो समस्याओं का निष्पादन करें। तेनुघाट के अधिवक्ताओं के द्वारा समस्या रखे जाने पर उन्होंने बताया कि उनके न्यायालय में तेनुघाट के जितने भी मामले लंबित हैं उन मामलों का तीव्र गति से निष्पादन किया जाएगा। बैठक में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम राजीव रंजन, जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर, जिला जज तृतीय राजेश सिन्हा, जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार, एसीजेएम विशाल गौरव, एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक प्राधिकार सेवा समिति के सचिव संजीत कुमार चंद्र, मुंसिफ सह जज प्रभारी एसएन कुजुर, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू, बोकारो न्यायालय के विधिक प्राधिकार समिति के सचिव विश्वनाथ उरांव, सरकारी वकील संजय कुमार सिंह, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा, उपाध्यक्ष महादेव राम, सुभाष कटरियार एवं रविंद्र नाथ बोस उपस्थित थे। जिला जज श्रीवास्तव ने तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के सभी कर्मचारियों से भी मुलाकात की।
252 total views, 1 views today