प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। बोकारो जिले (Bokaro district) के आम लोगों तक कानूनी सहायता पहुंचाने को लेकर पूर्व की भांति इस वर्ष भी जस्टिस ऑन व्हील्स कार्यक्रम का शुभारंभ तीन अप्रैल को किया जा रहा है। जस्टिस ऑन व्हील्स जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण कर लोगों को कानूनी सहायता मुहैया कराएगी। व्यवहार न्यायालय बेरमो तेनुघाट से तीन अप्रैल को सुबह 10 बजे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Pradeep kumar srivastava) जस्टिस ऑन व्हील्स वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इस अवसर पर तेनुघाट के सभी न्यायिक पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य, पैनल अधिवक्ता, मेडिएटर, पीएलवी आदि उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम संजीत कुमार चन्द्र ने बताया कि जस्टिस ऑन व्हील्स वाहन अनुमंडल के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों तक पहुंचेगी। उक्त वाहन जिस पंचायत का दौरा करेगी, वहां पर चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों तक न्याय को आसानी से पहुंचाना है। वैसे लोग जो गरीबी या सुदूर क्षेत्र में रहने के कारण न्याय से वंचित रह जाते है। उनके द्वार तक न्याय पहुंचाना इस कार्यक्रम का लक्ष्य है। इसके माध्यम से नालसा एवं झालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का प्रचार – प्रसार किया जाएगा। आम जनता को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्हें उसका लाभ दिलाने के दिशा में सकारात्मक पहल किया जाएगा। आम लोगों को यथासंभव ऑन स्पॉट मामलों की सुनवाई कर निस्तारण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पंचायतों के भ्रमण के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को जस्टिस ऑन व्हील्स का लाभ मिल सके इसके लिए रिसोर्स पर्सन की टीम गठित की गई है। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अनुभवी पैनल अधिवक्ता गण एवं पीएलवी शामिल हैं। सभी जस्टिस ऑन व्हील्स में ही उपस्थित रहेंगे। जो जनता की शिकायतों का निवारण करेंगे एवं उन्हें कानूनी जानकारी भी देंगे। साथ ही उनके आवेदन भी लेंगे एवं उनके आवेदन लिखने में सहयोग करेंगे। जिसमें अधिवक्ता सुभाष कटरियार, प्रेम कुमार सिन्हा, मो साबीर, रितेश कुमार जयसवाल, निरंजन महतो के साथ पीएलवी सुनील पासवान एवं कृष्णा रजक मौजूद रहेंगे।
304 total views, 1 views today