प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। दयानंद आंग्ल वैदिक (डीएवी) पब्लिक स्कूल गुवा में नए सत्र 2022-23 के बच्चों की पहली प्रार्थना सभा 5 अप्रैल को विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। संबोधित करते हुए स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार (Dr Manoj Kumar) ने बच्चों को जीवन में उच्च पथ की ओर अग्रसर होने के लिए सारगर्भित विचार दिए।
उन्होंने बच्चों को अध्ययन कर स्कूल (School) के साथ-साथ अपने परिवार का नाम रोशन करने के लिए कई बुनियादी बातों को बताया। बेहतर अध्ययन करने के लिए समय का सदुपयोग करने तथा समय पर स्कूल आने, कक्षाओं में पूरे ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कोरोना संक्रमण कार्यकाल के उपरांत नए एडमिशन (New Admission) लिए तथा पूर्व के कक्षाओं के बच्चों में विशेष हर्ष देखा गया। पहली बार उनके स्कूल आगमन से स्कूल के शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार में एक विशेष रौनक देखी गई।
इस अवसर पर शिक्षकों ने अपने बच्चों का मनोबल बढ़ाया एवं उन्हें नियमित स्कूल अध्ययन के लिए आने हेतु प्रेरित किया। मौके पर शिक्षकों में सत्येंद्र राय, जय मंगल साहू, ज्योति सिन्हा, अनंत कुमार उपाध्याय, शशि भूषण तिवारी, एसके पांडेय के अतिरिक्त शिक्षिका लता रानी, दीपा राय, नीलम सहाय व अन्य उपस्थित थे।
474 total views, 2 views today