विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। प्रधानमंत्री आवास लाभुक दिवस का आयोजन पूरे झारखंड में 11 मई से लेकर 30 जून तक किया जाना है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लंबित आवासों को पूरा करने के लिए लाभुकों को प्रेरित करना है।
इसी क्रम में 11 मई को गोमियां प्रखंड के हद में बड़की पुन्नू के टीकाहारा पंचायत में लाभुक दिवस का आयोजन किया गया। यहां गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने स्थानीय मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक से प्रधानमंत्री लंबित आवास की जानकारी ली।
साथ हीं उन्होंने बताया कि किसी ना किसी कारण से लाभुक अपना आवास पूर्ण नहीं कर पाए है। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण समीक्षा में पाया गया कि एक लाख ग्यारह हजार आठ सौ उनसठ आवास लंबित है, जिसे आगामी 30 जून तक पूरा किया जाना है।
बीडीओ ने कहा कि इसके लिए आवास दिवस का स्लोगन होगा। आपकी समस्याओं का होगा समाधान, अब नहीं होगा कोई परेशान। इसके लिए प्रत्येक बुधवार को अपूर्ण आवासों का दौरा कर प्रत्येक बृहस्पतिवार को लंबित आवासों के लाभुकों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा।
उक्त बैठक में लाभुको जल्द से जल्द आवासों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मौके पर उक्त पंचायत के पूर्व मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव सगु नाथ रविदास, संतोष पंडित सहित दर्जनों रहिवासी आवास लाभुकगण मौजूद थे।
278 total views, 1 views today