एस. पी. सक्सेना/बोकारो। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन 23 फरवर को कैम्प दो स्थित जिला उद्योग केंद्र बोकारो में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग रांची के सहायक निदेशक रजनी घोष की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इसलिए अवसर पर सहायक निदेशक घोष ने पीएमईजीपी योजना की पूर्ण जानकारी उपस्थित लाभुकों को दिया। साथ ही बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए उद्योग, जगह एवं प्रोजेक्ट का चयन करना आवश्यक है, ताकि सही ढंग से प्रोजेक्ट चल सके। उपस्थित बैंकों के प्रतिनिधियों ने नए लाभुकों को सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम के वीआइसी रांची सलित लाकड़ा ने धन्यवाद दिया।
सहायक प्रबंधक अग्रणी जिला प्रबंधक अंचला शर्मा ने कहा कि नए लाभुको को सही रूप से सही प्रोजेक्ट होने पर बैंक वित्त प्रदान करने में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी सुविधा एवं असुविधा होने पर मुझ से संपर्क करके दिया जा सकता है।
प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नरेंद्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना पीएमईजीपी का लाभ अधिक से अधिक संख्या में नए लाभुकों को उठाना चाहिए, ताकि 15 प्रतिशत से 35 प्रतिशत का सब्सिडी लाभुकों को प्राप्त हो सके।
राज्य अध्यक्ष झारखंड सामान्य हिंदी सर्विस एंड बिजनेस इंटरप्राइजेज एसोसिएशन बोकारो कुंदन कुमार उपाध्याय ने कहा कि आज के समय के अनुसार सही लाभुकों, सही जगह एवं सही प्रोजेक्ट का चयन होने पर बैकों द्वारा लोन मिलने में दिक्कत नहीं होता है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने नये एवं पुराने लाभुकों को हर प्रकार का सहयोग करने के लिए एसोसिएशन तैयार है।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिनिधि कन्हैया साव, केनरा बैंक प्रतिनिधि अशोक कुमार, ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधि संजय कुमार, जिला उद्योग केंद्र के नंदलाल, विकास अग्रवाल, श्री पार्थ जन शिक्षण संस्था बोकारो उपस्थित थे।
214 total views, 1 views today