जुमलेबाजी एवं वादाखिलाफी के मास्टर हैं प्रधानमंत्री-विशेश्वर यादव

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिला कमिटी की बैठक 10 अक्टूबर को जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में भाकपा माले जिला कार्यालय में आयोजित किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी 28-29 अक्तूबर को अखिल भारतीय किसान महासभा का दो दिवसीय राज्य सम्मेलन सिवान में होगा। जिसमें समस्तीपुर जिला से 30 चुने हुए किसान प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस राज्य सम्मेलन को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सम्बोधित करेंगे।

बैठक में तय किया गया कि समस्तीपुर जिला के हद में खानपुर प्रखंड का 21 अक्टूबर, हसनपुर प्रखंड का आगामी 13 अक्टूबर, मोहीउद्दीन नगर प्रखंड का आगामी 16 अक्टूबर, पूसा प्रखंड का 20 अक्टूबर को सम्मेलन किया जायेगा।

जबकि, बैठक में आगामी 6 नवम्बर को प्रयाप्त मात्रा में किसानों को रासायनिक खाद उपलब्ध कराने एवं कालाबाजारी पर शिकंजा कसने, उत्तम गुणवत्ता वाला बीज, कीट नाशक दवा का प्रखंड स्तर पर पारदर्शिता पूर्वक वितरण कराने सहित अन्य मांगो को लेकर जिला कॄषि पदाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए राज्य उपाध्यक्ष विशेश्वर यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तीन काला कॄषि कानून की वापसी के समय वादा किया था कि हम शीघ्र ही किसानों के हर फसलों का c2+50 प्रतिशत न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करेगें। साथ हीं न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देंगे। लेकिन इस दिशा में मोदी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि जुमलेबाजी एवं वादाखिलाफी के मास्टर हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

बैठक में जिला सचिव ललन कुमार, भाकपा माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, महेश प्रसाद सिंह, नंद कुमार महतो, शंकर प्रसाद यादव, राज कुमार कुलकर्णी, राम बलि सिंह, सुनील कुमार राय, नंद किशोर यादव, ब्रह्मदेव सिंह, अशोक कुमार राय, अनिल चौधरी, सोने लाल पासवान एवं माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे।

 84 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *