प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धनबाद जिला के हद में सिंदरी टीओपी मैदान रांगामाटी में गणेश पूजा सह मेला धूमधाम से मनाने को लेकर प्रेस वार्ता किया गया।
आयोजित प्रेस वार्ता में पूजा समिति के संरक्षक आशा महतो ने कहा कि इस बार गणेश पूजा और पंडाल का उद्घाटन आगामी 7 सितंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी तथा गांडेय विधायक कल्पना सोरेन द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी मेला में कई आकर्षक चीजें देखने को मिलेगी।
जहां बच्चों के लिए खिलौने की दुकान, झूला, चरखी, ड्रैगन आदि की व्यवस्था होगी। वहीं महिलाओं के लिए श्रृंगार प्रसाधन एवं अन्य चीजों का स्टाल लगाया गया है। मेला में मिठाई, पकवान और लजीज खाने पीने का स्टॉल भी रहेगा।
महिला नेत्री महतो ने बताया कि मेला को सीसीटीवी की निगरानी में रखी जाएगी, ताकि कहीं कोई गड़बड़ी न हो।
इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन की तरफ से महिला और पुरुष बल की तैनाती शांति व्यवस्था के लिए की जाएगी। साथ ही कमेटी के दर्जनों वॉलिंटियर भी मेला की निगरानी में रहेंगे।
गणेश मेला समिति के अध्यक्ष नेहा मरांडी ने कहा कि इस बार मेला 7 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगी। इसके लिए मेला के सफल संचालन के लिए एक कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है। मेला संस्थापक मिन्टू मिश्रा ने कहा कि इस बार मेला में बच्चों के लिए प्रतिदिन ड्राइंग, डांस, संगीत और बूगी वूगी डांस जैसे प्रतियोगिता रखी जाएगी। जिसमें सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
मौके पर गणेश पूजा समिति के संस्थापक मिन्टू मिश्रा, संरक्षक आशा महतो, अध्यक्ष नेहा मरांडी, सचिव शिल्पी कुमारी, उपाध्यक्ष प्रिया पाल, सह सचिव लखी मरांडी, कोषाध्यक्ष गुड्डी टुडू, सोजोन हांसदा, स्वपन कुमार महतो, लोगन हेंब्रम, अशोक मिश्र, राहुल पांडेय, दीपक कुमार महतो, कीनू गोराई, पप्पू चौधरी, पिंटू चौधरी, भवानी गोराई, धनंजय हेंब्रम, गणेश टुडू, शुभम हांसदा, मृत्युंजय हेंब्रम आदि उपस्थित थे।
108 total views, 1 views today