ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट अधिवक्ता संघ के चुनाव की तैयारी में सभी प्रत्याशी अपने अपने प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कामेश्वर मिश्रा ने 30 नवंबर को तेनुघाट में अपना चुनावी कार्यालय खोला।
चुनावी कार्यालय का उद्घघाटन संयुक्त रुप से वरीय अधिवक्ता राम विश्वास महथा एवं फलाहारी महतो ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। कार्यालय के उद्घाटन के बाद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कामेश्वर मिश्रा ने बताया कि वह इस चुनाव में जीत कर अधिवक्ता के हित के लिए कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि हर समय अधिवक्ता संघ के किसी भी सदस्य को जरूरत होगी, वह उनके लिए उनके पास उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर हरिशंकर प्रसाद, दिलीप कुमार सिन्हा, मोलेश्वर प्रसाद, जुलेश प्रसाद, शिव शंकर प्रजापति, वेंकट हरी विश्वनाथन, विजय कुमार बबन, सुनील कुमार, सिद्धेश्वर महतो, अशोक पाठक सहित सत्येंद्र कुमार सिन्हा, अनिल प्रजापति, संतोष कटरियार आदि उपस्थित थे।
400 total views, 1 views today