पटना। राष्ट्रपति चुनाव के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनाथ कोविंद को समर्थन दिया है। नीतीश के समर्थन से बीजेपी की राह और आसान हो गई है। नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार और बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद का समर्थन करेंगे। नीतीश कुमार के घर पर इस बारे में फैसला लिया गया।
खास बात ये है कि जेडीयू ने इस ऐलान से पहले 22 जून यानी कल होने वाली कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों की बैठक तक का इंतजार नहीं किया। जेडीयू के इस फैसले से विपक्ष को करारा झटका लगा है, जो अपना प्रत्याशी उतारने की सोच रहा था।
बता दें कि बीजेपी ने बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को अपना प्रत्याशी चुना है। नीतीश कुमार ने निष्पक्ष राज्यपाल के रूप में सेवा करने के लिए कोविंद के कार्यकाल के दौरान काफी प्रशंसा की है। रामनाथ कोविंद दलित समुदाय का प्रमुख चेहरा रहे हैं। उन्हें 2015 में बिहार का गवर्नर बनाकर भेजा गया। इससे पहले शिवसेना ने भी राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने का फैसला किया था। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कोविंद को एक बेहतर इंसान बताया।
283 total views, 1 views today