प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल अर्पिता महिला मंडल रांची के तत्वावधान में बोकारो जिला के हद में ढोरी क्षेत्र में कार्यरत शाखा ढोरी द्वारा आयेदिन जरूरतमंदो को जरूरी सहयोग किया जाता रहा है।
इसी कड़ी में लेडिज क्लब ढोरी (Ladies Club Dhori) में 28 मई को भव्या महिला मंडल ढोरी द्वारा फुसरो नगर परिषद के मकोली नीचे घौड़ा निवासी राम लखन चौहान की पुत्री कुमारी चंदा के विवाह के लिए आर्थिक सहयोग सहित शादी-ब्याह के वस्त्र सहित अन्य सामग्री प्रदान किया गया।
बताते चले कि कुमारी चंदा का विवाह आगामी 11 जून को कथारा चार नंबर निवासी परमेश्वर चौहान के पुत्र मनोज चौहान के साथ होना निर्धारित हुआ है। राम लखन चौहान ने बताया कि उनके पुत्र 19 वर्षीय अमर चौहान कोरोना बीमारी से ग्रसित हो गया था।
उसी समय से अभी तक इलाजरत है। वह आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में प्राइवेट नौकरी करता था। उसी के कमाई से परिवार का भरण पोषण चलता था। उन्होंने कहा कि हमारे पास पैसे नहीं है कि अपनी पुत्री का विवाह करा सकूं।
मौके पर ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल (General manager MK Agrawal), भव्या महिला मंडल के अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, कुमकुम सिंह, नीलम सिंह, एसओ (एक्स) आर के सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम युइके, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, शाहादेव मजुमदार, आदि।
समाजसेवी व् कांग्रेसी नेता गिरिजाशंकर पांडेय, शिवनंदन चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित होकर चौहान की पुत्री को आर्थिक सहयोग सहित वस्त्र आदि का सहयोग किया तथा आशीर्वाद दिया।
335 total views, 1 views today