प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर(बिहार)। आगामी 26-27 नवम्बर (November) को आयोजित “राष्ट्रीय हड़ताल” एवं 27 नवंबर को किसानों का “चलो दिल्ली” कार्यक्रम को सफल बनाने में महागठबंधन की जीत में बड़ी भूमिका होगी। हड़ताल को सफल बनाकर मजदूर- किसान गरीब विरोधी कॉरपोरेट हितैषी कानून को बदलने की मांग मोदी सरकार से किया जाएगा। इसके तहत सरकार से निजीकरण बंद करने, शिक्षा एवं स्वास्थ को पूरी तरह से सरकारीकरण करने एवं तीनों कृषि कानून को वापस लेने का मांग किया जाएगा।
जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 8 नवंबर को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हड़ताल एवं चलो दिल्ली रैली को बड़ी भागीदारी दिलाकर प्रखंड में सफल बनाने की योजना के तहत प्रखंड से लेकर पंचायत एवं ब्रांच तक की बैठक करने की रूपरेखा बना ली गई है। इसके अलावे आम जनता की बैठक, जनसंपर्क, नुक्कड़ सभा भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाकपा माले ताजपुर प्रखंड में जन समस्याओं को लेकर आंदोलन एवं समाधान के रास्ते मजबूती से आगे बढ़ा है। इस बढ़त को और आगे बढ़ाते हुए संगठन का सदस्यता अभियान, सम्मेलन के जरीये निर्णायक बढ़त बनाकर दमन- उत्पीड़न, अफसरशाही को समाप्त कर जनपक्षीय तरीके से विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को लागू करवाएगी।
368 total views, 1 views today