ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में व्यापक तैयारियां चल रही है। पूरे देश में उत्साह और उल्लास दिखाई दे रहा है। इसे लेकर बोकारो जिला के तेनुघाट, सरहचिया, उलगड्डा, घरवाटांड, चांपी सहित आस पास के क्षेत्र में भी रहिवासियों में इसको लेकर खासा उत्साह है।
रहिवासी भक्तजनों द्वारा इसे दीपावली के रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है। वहीं 22 जनवरी को क्षेत्र के तमाम मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जागरण और सुंदरकांड पाठ आदि धार्मिक अनुष्ठान मंदिरों में होंगे।
बताया जाता है कि 22 जनवरी को शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमे महिला पुरुष सभी रामभक्त शामिल रहेंगे। सभी मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है। पुरा इलाका भगवा झंडा से सज गया है। तमाम रहिवासी श्रीराम के भक्ति में डूबे हुए नज़र आ रहे हैं। जय श्रीराम के जय घोष से पुरा इलाका गुंज रहा है। रहिवासी रामभक्ति में लीन नज़र आए। जगह जगह रहिवासी राम लला की भव्य स्वागत की तैयारी में जुट गए है।
154 total views, 1 views today