ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। बेरमो विधानसभा उपचुनाव के निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार ने 8 अक्टूबर को पत्रकारों को बताया कि 9 अक्टूबर से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है। नामांकन प्रपत्र की बिक्री तेनुघाट अनुमंडल कार्यालय से होगी। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक होगी।
अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान अनुमंडल कार्यालय परिसर की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू है। कोविड-19 के तहत जो नया गाइडलाइन आया है इसके तहत मात्र 2 वाहन यहां आ सकता है। वही नामांकन पत्र जमा करने के लिए कुल 3 व्यक्ति अर्थात अभ्यर्थी के साथ सिर्फ दो व्यक्ति ही साथ में आ सकते हैं। मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट अनुपालन के लिए एफएसटी विंग, एसएसटी विंग को लगाया गया है। ताकि मॉडल कोड आफ कंडक्ट का अनुपालन हो सके। इसके अतिरिक्त दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्त की गई है। साथ ही पुलिस बल भी मौजूद रहेंगे ताकि विधि व्यवस्था का अनुपालन हो सके। उन्होंने बताया कि मतदान की तारीख 3 नवंबर को है। 10 नवंबर को मतगणना होगी जो बाजार समिति चास बोकारो में होगी। इस दौरान कार्यपालक दण्डाधिकारी छवि बाला बारला के साथ सीओ, बीडीओ भी मौजूद थे।
बेरमो विधान सभा उपचुनाव के लिए निर्वाचन कार्य सुचारू रूप एवं सुव्यवस्थित रुप से ससमय संपन्न कराने हेतु अनुमंडल स्तर पर कोषांग का गठन करते हुए कोषांगों में आवश्यकता अनुसार प्रभारी पदाधिकारीयो, सहयोगी पदाधिकारीयो, सहायकों तथा अनुसेवको को प्रतिनियुक्त किया गया है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी बेरमो विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार ने बताया कि कोषांग का गठन हो गया है।वही अनुमंडल पदाधिकारी कुमार ने कोषांग के पदाधिकारियों को उनके कार्यों की जानकारी देते हुए यह भी जानकारी दी।
224 total views, 2 views today