प्रसिद्ध कथा वाचिका राधा किशोरी जी का चलेगा 8 दिनों तक प्रवचन
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर के तत्वावधान में आगामी 27 अगस्त से 3 सितंबर तक आठ दिनों तक चलने वाले श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन की तैयारी शुरु हो चुकी है। जिसमें प्रसिद्ध कथा वाचिका राधा किशोरी जी का प्रतिदिन संध्याकालीन बेला में प्रवचन होगा।
श्रीराधा कृष्ण मंदिर के मुख्य अर्चक पंडित सतीश बाबा ने 14 अगस्त को उपरोक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आगामी 27 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। इसी दिन संध्याकालीन बेला में बाबा हरिहरनाथ मंदिर के प्रांगण में सन स्टार जागरण मंडली हाजीपुर द्वारा भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।
उन्होंने बताया कि 27 अगस्त से 3 सितंबर तक प्रतिदिन संध्या 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें आस्था टीवी प्रवक्ता दीदी राधा किशोरी जी इस दौरान श्रीमद्भागवत कथा पर प्रवचन करेंगी।
मालुम हो कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भारतीय धर्म संस्कृति का एक महत्वपूर्ण पर्व है। वैष्णव भक्तों की आस्था इससे जुड़ी है। श्रीकृष्ण को विष्णु का अवतार और जन मानस परिपूर्णतम मानता है। श्रीकृष्ण भगवान विष्णु के आठवें अवतार हैं। अष्टमी को ही उन्होंने कृष्ण पक्ष में अवतार लिया था। इसलिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह 26 अगस्त को मनाया जाएगा।
ऐसी मान्यता है कि इस व्रत का पालन करने से कान्हा जी के साथ राधा रानी की भी कृपा प्राप्त होती है। पंचांगों के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत आगामी 25 अगस्त दिन को रात 3 बजकर 39 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 26 अगस्त को रात 2 बजकर 19 मिनट पर होगा। ऐसे में जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। कई जगह 27 अगस्त को भी जन्माष्टमी मनाये जाने की बात सामने आ रही है।
232 total views, 1 views today