सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। डीजीएमएस चाईबासा रीजन के द्वारा क्षेत्र के रहिवासियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर गुआ माइंस क्षेत्र में सुरक्षा सप्ताह की तैयारी जोरों पर है। जिसका उद्घाटन समारोह बीते 18 दिसंबर को हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार सुरक्षा सप्ताह पब्लिसिटी प्रोपेगैंडा का कार्यक्रम 23 दिसंबर को होने की जानकारी सेल प्रबंधन द्वारा दी गई। जिसमें डी ग्राउंड का मुख्य मॉडल आकर्षण का केंद्र होगा। वहीं साइबर अपराध व महिलाओं के डीपी को लेकर हो रही ब्लकमैलिँग की घटनाओं व इसको लेकर जागरूकता के मैसेज पर अफीक्स डांस क्रू द्वारा भावनात्मक नृत्य की विशेष तैयारी की जा रही है,जिसकी जानकरी डांस शिक्षक विनय पान ने दी।
बताया जाता है कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए स्कूली बच्चों ने नुक्कड़, नाटक, डांस ड्रामा औऱ कब्बाली की रिहल्सर में जुटे हैं। वहीं इस बार सेफ्टी कार्यक्रम के बाद आम जनों के मनोरंजन के लिए सेल प्रबंधन द्वारा ओडिशा औऱ झारखंड के कलाकरों क़ो लेकर गीत संगीत क़ा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने की सूचना दी गई।
168 total views, 1 views today