आगामी 23 जुलाई को चेयरमैन करेंगे कारो खदान का दौरा
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल आगामी 23 जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के कारो खुली खदान का दौरा करेंगे। इसे लेकर तैयारियां जोर- शोर से की जा रही है।
पहले 22 जुलाई को कोल इंडिया के चेयरमैन को बीएंडके एरिया में दौरा करना था। सूत्रों के अनुसार चेयरमैन 22 जुलाई को बीसीसीएल के कई खदानों का निरीक्षण करेंगे।
जानकारी के अनुसार कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल 21 जुलाई को शाम बीसीसीएल निदेशक मंडल एवं एरिया जीएम के साथ बैठक किया। एरिया जीएम बैठक में वीसी के माध्यम से जुड़े। रात्रि विश्राम बीसीसीएल में ही करेंगे।
चेयरमैन 22 जुलाई को पूर्वाह्न में दस बजे कोयलानगर गेस्ट हाउस में बीसीसीएल के लिए दो एंबुलेंस का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मधुबन वाशरी जाएंगे। मधुबन वाशरी में मेसर्स एचईसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक निर्धारित है। फिर ब्लॉक टू एबीओसीपी माइंस का दौरा करेंगे। हरिणा बागान में दोपहर भोजन के बाद रांची के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
चार दिन के दौरे पर अग्रवाल पहले ईसीएल, इसके बाद बीसीसीएल, फिर सीएमपीडीआईएल एवं अंत में सीसीएल के दौरे पर होंगे। आगामी 24 जुलाई तक वे अनुषंगी कंपनियों का दौरा करेंगे।
193 total views, 2 views today