अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में 32 दिवसीय हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारी तेज है। इस बार मेला नखास भूमि की बंदोबस्ती 3 करोड़ 80 लाख रुपए में हुई है। डाक संपन्न होने के साथ ही मेले में विभिन्न प्रकार के झूले भी लगने शुरु हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला के थियेटर एरिया में भी युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। मेला ग्राउंड स्थित अपनी जमीन पर रेलवे भी प्रदर्शनी स्थल को व्यवस्थित करने में जुट गया है। कृषि विभाग की प्रदर्शनी क्षेत्र में मजदूर साफ सफाई में लगे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार सोनपुर मेला के गाय बाजार और शहीद महेश्वर चौक के बीच हरिहरनाथ द्वार के सामने सड़क के उत्तर मैदान में डिजनीलैंड मेला भी इस बार पर्यटको के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है।
यहां झूले भी लग गए हैं। चिड़िया बाजार थाना और शिव दुलारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के मध्य भी झूले लगाए गए हैं। पहले से ही लकड़ी, स्टील और लोहे के सामानों की दो दर्जन से अधिक दुकानें चिड़िया बाजार और लकड़ी फर्नीचर बाजार में मौजूद हैं। जिसकी यहां बिक्री सालों भर होती रहती है। बताया जाता है कि इस वर्ष मेला का उद्घाटन 25 नवम्बर को होगा और कार्तिक पूर्णिमा स्नान 27 नवम्बर को निर्धारित है।
3 करोड़ 80 लाख में हुई मेला नखास भूमि की बंदोबस्ती
मालूम हो कि, हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के लिए पर्यटन विभाग ने बीते 3 नवंबर को सोनपुर मेले के नखास क्षेत्र के सरकारी जमीन का डाक 3 करोड़ 80 लाख रुपए में किया।बिहार पर्यटन निदेशक के पटना स्थित कार्यालय में यह डाक संपन्न हुआ था।
इस बार सोनपुर मेला सरकारी स्तर पर 32 दिनों का होगा।वैसे सरकारी स्तर पर मेला समापन के बाद भी कई माह तक बना रहता है। इस बार 25 नवंबर को मेले का उद्घाटन किया जाएगा। अभी मेला उद्घाटन के लिए आनेवाले मंत्री की घोषणा नहीं की गयी है।
उक्त मेले की तैयारी को लेकर सारण के जिलाधिकारी अमन समीर के स्तर पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया जा चुका है। इनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, साफ सफाई, शुद्ध पेयजल से ले बिजली आपूर्ति के लिए कोषांग गठित किया है। अलग-अलग पदाधिकारी को इसकी जिम्मेवारी दी गई है। जिसकी मॉनिटरिंग भी डीएम के स्तर पर की जा रही है।
336 total views, 3 views today