प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। प्रतिभा विकास मंच की ओर से आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह जानकारी प्रतिभा विकास मंच के संरक्षक अजय कुमार महतो 24 सितंबर को दी।
उन्होंने कहा कि यह परीक्षा 25 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में गिरिडीह जिले में 3 परीक्षा केंद्र बनायें गए है, जिसमें घाघरा साइंस कॉलेज बगोदर, प्लस टू उच्च विद्यालय डुमरी एवं नेहरू मध्य विद्यालय गिरिडीह शामिल है। उन्होंने बताया कि इन तीनों परीक्षा केंद्रों में 2157 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के गिरिडीह, हजारीबाग, धनबाद, चतरा, बोकारो और कोडरमा इन सभी जिलों के छात्र-छात्राएं इसमें भाग लेंगे। इस परीक्षा में जो भी परीक्षार्थी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करेंगे उन परीक्षार्थियों को छात्रवृत्ति, मेडल, ट्राफी, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
संरक्षक अजय कुमार महतो ने बताया कि 25 अक्टूबर को बगोदर प्रखंड के हद में घंघरी ग्राम सभा की ओर से टॉप टेन सफल परीक्षार्थियों को सम्मान समारोह के तहत सम्मानित किया जाएगा। इस परीक्षा में केंद्राधीक्षक व गोपनीय शाखा पदाधिकारी भी नियुक्त किया गया है।
परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिप सदस्य धनंजय प्रसाद, गुलाब चंद ठाकुर, सिकंदर अली, उमा शंकर महतो, सफी अंसारी, हाफिज अंसारी, महेंद्र कुमार, विनोद साव, जावेद अंसारी, सुनील कुमार, तुरसी राम आदि की अहम भूमिका रहेगी।
126 total views, 1 views today