जेईई मेन का दूसरा सत्र प्रारंभ, बोकारो में पहले दिन दो सेंटरों पर 752 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। देश के इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित देश की सबसे प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) के दूसरे सत्र का आयोजन 2 अप्रैल से किया जा रहा है।
हो रहे इस एग्जाम के पहले पांच दिन पेपर 1 (बीई/बीटेक) की परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक होगी। परीक्षा के आखिरी दिन पेपर 2 का आयोजन किया जाएगा। पेपर 2 ए और 2 बी की परीक्षा एक ही पाली में होगी। फिलहाल 2 से 4 अप्रैल तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी दिए गए हैं।
आगामी 7 से 9 अप्रैल तक होने वाले एग्जाम के लिए हॉल टिकट बाद में जारी किए जाएंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए एक अप्रैल को एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ ए. एस. गंगवार ने बताया कि जेईई मेन- 2 के लिए बोकारो जिले में दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। पहला सेंटर चिकसिया (चास) में डॉ एस. राधाकृष्णन बीएड कॉलेज के समीप बोकारो एजुकेशन ट्रस्ट कैंपस स्थित अल्फा आईसीटी सेंटर और दूसरा नवाडीह मूर्तिटांड़ स्थित आरआर टेक्नोलॉजी को बनाया गया है।
डॉ गंगवार ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा सुचारू तरीके से शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार-मुक्त संपन्न हो तथा परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, इसकी हर संभव व्यवस्था दोनों ही केंद्रों पर सुनिश्चित की गई है। अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक गाइडलाइन के अनुपालन का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पहले दिन 2 अप्रैल को बोकारो में उक्त दोनों ही सेंटरों को मिलाकर कुल 752 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। अल्फा आईसीटी सेंटर पर 2 अप्रैल को दोनों ही पालियों में 232-232, आगामी 3 अप्रैल तथा 4 अप्रैल को दोनों शिफ्ट में 223-223 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसी प्रकार, दूसरे परीक्षा केंद्र आरआर टेक्नोलॉजी सेंटर पर 2 अप्रैल को दोनों ही पालियों में 144-144, आगामी 3 अप्रैल को पहली पाली में 132 एवं दूसरी में 128 तथा 4 अप्रैल को पहली पाली में 112 और दूसरे शिफ्ट में 133 कैंडिडेट परीक्षा देंगे।
एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडी जरूरी
डॉ गंगवार ने बताया कि जेईई मेन-2 में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को कुछ दिशा-निर्देशों का ध्यान रखना जरूरी है। परीक्षा केंद्र पर कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड पर दिए गए समय के अनुसार रिपोर्ट करनी होगी। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को अपने रोल नंबर के अनुसार सेंटर पर एंट्री लेनी होगी। कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक वैलिड फोटो आईडी लेकर आनी होगी। वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या फिर कोई भी फोटो आईडी लेकर वे आ सकते हैं। इसके बिना परीक्षार्थियों को सेंटर पर एंट्री नहीं मिल सकेगी।
इन चीजों को लाने की सख्त मनाही
उन्होंने बताया कि परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैमरा, ब्लूटूथ, स्मार्टफोन लाने पर सख्त मनाही होगी। इसके अलावा, ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, कागज, किताबें, नोट्स, लॉग टेबल, स्लाइड रूल, डॉक्यूपेन, पर्स, हैंडबैग, कैलकुलेटर, खाने-पीने की चीजें (खुली या पैक की हुई) लाने पर भी प्रतिबंध है।
35 total views, 1 views today