अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के डुमरी बुजुर्ग स्थित मां कालरात्रि की वार्षिक पूजा की तैयारी अब अंतिम चरण में है।
जानकारी के अनुसार आगामी 13 सितंबर को मंदिर प्रांगण में मां कालरात्रि महाआरती का आयोजन किया जायेगा। जबकि 14 सितम्बर को वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा। इसके लिए मंदिर प्रांगण में भव्य पंडाल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
बताया जाता है कि, वार्षिक पूजनोत्सव को लेकर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से सारण जिला मुख्यालय छपरा मुख्य सड़क मार्ग पर विशाल तोरण द्वार बनाने में कारीगर दिनरात लगे हुए हैं। मंदिर तक जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग के दोनों तरफ गेट का निर्माण कार्य जारी है।
मां कालरात्रि मंदिर सेवा समिति के उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह उर्फ लड्डू सिंह, सचिव अमोद सिंह, कोषाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, विजय सिंह, लल्लू सिंह एवं मंदिर के पुजारी सोना बाबा की बीते 10 सितंबर को संपन्न विशेष बैठक में उपरोक्त जानकारी दी गई। इस बैठक में वार्षिक पूजनोत्सव को सफल बनाने पर गहन मंत्रणा की गयी।
समिति के उपाध्यक्ष सिंह ने बताया कि वार्षिक पूजा आगामी 14 सितंबर को होगी। वहीं 13 सितंबर की संध्याकाल काशी के विद्वान पंडित मंदिर के प्रांगण में महाआरती करेंगे। पूजा की तैयारी में पवन सिंह, उदय प्रताप सिंह उर्फ गुरुजी, लल्लू सिंह, त्रिलोकी सिंह, गणेश सिंह, पप्पू सिंह समेत सभी ग्रामीण जी-जान से लगे हैं।
मंदिर के प्रधान पुजारी बृजेशनंद मिश्रा ने मंदिर में स्थापित मां कालरात्रि की महिमा बताते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित यह मंदिर रहिवासियों के आस्था का केंद्र है। सच्चे हृदय से माता के दरबार में मन्नत मांगने वालों की मांग पूरी होती है। उसके बाद भक्त मंदिर में पहुंचकर 24 मीटर की चुनरी माता के पिंड पर चढ़ाते हैं।
उन्होंने बताया कि सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांव एवं पड़ोस के दरियापुर, दिघवारा प्रखंड क्षेत्र से भी कई गांव के श्रद्धालु भक्तगण माता के मंदिर में हर शुभ कार्य से पहले मंदिर पहुंचकर माता की पूजा करते हैं।
मिश्रा ने कहा कि भादो अमावस्या तिथि को वार्षिक पूजा के दिन हजारों की संख्या में भक्त मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 14 सितंबर को सुबह 8 बजे पूजा प्रारंभ हो जाएगी। दोपहर 12 बजे से आरती के उपरांत प्रसाद वितरण कार्य प्रारंभ होगा।
119 total views, 1 views today