भूमि पूजन के साथ भगवती दुर्गा सायुज्य त्रिशक्ति साधना शिविर की तैयारियां तेज

आगामी 26-27 सितंबर को शारदा कॉलोनी में सायुज्य त्रिशक्ति साधना शिविर

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। अंतरराष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार (निखिल मंत्र विज्ञान) की ओर से 9 सितंबर को बोकारो जिला के हद में फुसरो में भगवती दुर्गा सायुज्य त्रिशक्ति साधना शिविर की तैयारियां भूमि पूजन के साथ तेज हो गईं।

इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत निखिल शिष्यों ने शारदा कॉलोनी के मकोली ग्राउंड में भूमि-पूजन किया। इसके साथ ही पंडाल निर्माण भी शुरू हो गया। भूमि पूजन के साथ-साथ गणपति पूजन, गुरु पूजन, आरती, हवन, महाप्रसाद वितरण और भजन-कीर्तन का कार्यक्रम भी किया गया।

इसमें बोकारो सहित धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग आदि जिलों से लगभग 400 साधक-साधिकाएं शामिल हुए। विदित हो कि आगामी 26-27 सितंबर को होनेवाले यज्ञ में परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंदजी महाराज (डॉ. नारायण दत्त श्रीमाली) एवं वंदनीया माता भगवती की दिव्यतम छत्रछाया में होनेवाले इस शिविर में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में निखिल शिष्य शामिल होंगे।

शिविर में परमपूज्य गुरुदेव नंदकिशोर श्रीमाली साधकों को गुरु-दीक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनकी आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रकार की विशेष शक्तिपात दीक्षाएं भी प्रदान करेंगे।

मौके पर पीएन पांडेय, मदन मोहन अग्रवाल, भगवान दास, विजय कुमार झा, देवतानन्द दुबे, हरिकिशोर मंडल, जगदीश स्वर्णकार, अमृत दिगार, महावीर, राजन करमाली, राधेश्याम दिगार, अनिल कुमार रजवार, जयप्रकाश चौहान, प्रह्लाद राम, माहरू सिंह, रसराज दिगार, आदि।

पोबिर बाउरी, विनोद बाउरी, नीता देवी, निवेदन गुप्ता, कालेश्वर मिस्त्री, उमाशंकर महतो, फकीर चन्द बाउरी, राजू राम, टेकलाल महतो, अशोक प्रसाद केसरी, निर्मल विश्वकर्मा, कान्ति देवी, दिलीप साव, नेहरू करमाली, पारस नाथ केसरी आदि मौजूद रहे।

 390 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *