संघर्ष का परिणाम 5 मृत रसोईया का अनुदान राशि आया 4-4 लाख-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर बीआरसी पर 26 नवंबर को आयोजित प्रखंड रसोईया सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें नगर एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी रसोईया को पत्र देकर भाग लेने को आमंत्रित किया गया है।
सम्मेलन में बतौर अतिथि एक्टू से संबद्ध बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ के राज्य सचिव परशुराम पाठक, महिला संगठन ऐपवा के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, ऐक्टू प्रभारी जयंत कुमार, स्कीम वर्कर नेता महेश कुमार, शिक्षक संघ के चंद्रशेखर राय समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
रसोईया जनसंपर्क अभियान समाप्ति के बाद 25 नवंबर को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस आशय की जानकारी देते हुए रसोईया संघ के संरक्षक सह भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में रसोईया को सरकार सिर्फ 1650 रुपये महीना देती है।
उन्हें 12 महीने के जगह पर 10 महीने का मानदेय मिलता है, जबकि दूसरे राज्यों में रसोईया का मानदेय अधिक है। संघ द्वारा वरीय सरकारी अधिकारी से मिलकर मानदेय 10 हजार रूपये करने, 10 महीने के जगह 12 महीने का मानदेय देने समेत 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दी।
मजबूरन रसोईया संघ आगामी 30 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेगी जो मांग पूरा होने तक जारी रहेगा। माले नेता ने राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों समेत जनप्रतिनिधियों से उक्त हड़ताल को सहयोग देकर सफल बनाने की अपील की है।
149 total views, 1 views today