लोकसभा चुनाव को लेकर बेरमो में तैयारी पुरी-संजीत कुमार सिंह

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के बेरमो प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर तैयारी पुरी कर ली गयी है। मतदान कर्मियों तथा मतदाताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर व्यवस्था चाक चौबंद है।

मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में मीडिया का सहयोग जरूरी है। उक्त बातें बेरमो के अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने 20 मई को पत्रकारों से एक विशेष भेंट में कही।

बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सीओ सह बीडीओ सिंह ने कहा कि आगामी 25 मई को गिरिडीह लोकसभा चुनाव को लेकर भारत-सरकार चुनाव आयोग के निर्देश पर उनके प्रखंड क्षेत्र के सभी 142 मतदान केंद्र में तैयारी पुरी कर ली गयी है, जहां मतदान कर्मियों के रहने तथा सुचारु रूप से मतदान संपन्न कराने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पुरे प्रखंड क्षेत्र को 17 सेक्टर में बांटा गया है।

प्रत्येक सेक्टर में एक एक सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी पदस्थापित किया गया है। बताया कि हर एक बूथ पर बूथ लेबल ऑफिसर की नियुक्ति गई है। साथ ही प्रत्येक बूथ पर आवश्यकतानुसार पुलिस बल तैनात रहेंगे।

सीओ सह बीडीओ सिंह ने बताया कि चुनाव पूर्व 23 मई को जिला से पोलिंग पार्टी का आगमन हो जाएगा। इसके लिए बूथ स्तर पर पोलिंग पार्टी के न्यूनतम जरूरतों की तैयारी की गयी है, जिसमें बूथ परिसर में ही पोलिंग पार्टी के आवासन, भोजन, शौचालय, जल आदि उपलब्ध कराया गया है।

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार मतदाताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए तथा हिट वेव से बचाव के लिए बूथ स्तर पर शेड बनाया गया है। वहीं पर्याप्त जल की व्यवस्था की गयी है।

बताया कि चुनाव से पूर्व ही सारी प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएगी। प्रत्येक बूथ पर प्रशासनिक व्यवस्था के साथ-साथ स्वयं सेवक भी काम करेंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर आयोग के निर्देश पर रहने की व्यवस्था, पीने का पानी, शरबत, पंखा की व्यवस्था, बिजली की आपूर्ति रहेगा।

उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदान केंद्र पर सीसीटीवी लगाया गया है। वहीं चुनाव शांतिपूर्ण कराने तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने व् निगरानी के लिए बेरमो प्रखंड में दो कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें एक प्रखंड कार्यालय तथा दूसरा बोकारो थर्मल थाना शामिल है।

कहा कि चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बेरमो प्रखंड क्षेत्र में तीन चेक नाका एक हिंदुस्तान पुल के समीप, एक कल्याणी चौक तथा एक कथारा मोड़ के समीप स्थापित किया गया है। उन्होंने प्रत्येक चेक नाका में एक दंडाधिकारी, एक पुलिस अधिकारी तथा पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहने की बात कही।

उन्होंने बताया कि प्रतेक मतदान केंद्र पर दिव्यांगों के सहायतार्थ एक व्हील चेयर के साथ एक चिकित्सा कर्मी, एएनएम तथा सहिया को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि भारत चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक सहायक मतदान कर्मी अतिरिक्त रहेंगे, जो पोलिंग पार्टी को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएंगे, ताकि मतदान कार्य में व्यवधान न हो।

उन्होंने बताया कि बेरमो प्रखंड क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 138140 है। जिसमें पुरुष मतदाता 70760 तथा महिला मतदाता की संख्या 67380 शामिल है। जबकि दिव्यांग मतदाता की संख्या 1844 तथा 85 वर्ष से अधिक उम्र के 230 मतदाता को चिन्हित किया गया है।

उन्होंने बताया कि बीते 18 मई को 42 वरिष्ट व् दिव्यांग मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की गयी है, जिसमें मतदान दल उनके घर जाकर मतदान कार्य में सहयोग किए। उन्होंने बताया कि भारत सरकार चुनाव आयोग के निर्देश पर कम से कम 80 प्रतिशत मतदान किया जाना है, जिसमें मीडिया कर्मियों का सहयोग अपेक्षित है।

 86 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *