फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के समारोह के कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम का रूपरेखा तैयार कर लिया गया है। उक्त जानकारी कृषि विभाग के पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा (Officers Rajeev kumar mishra) ने 18 जनवरी को उपस्थित पत्रकारों को दी।
मिश्रा के अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम निम्न प्रकार है:- 8:20 बजे सुबह उपायुक्त गोपनीय कार्यालय में झंडोत्तोलन, 8:35 बजे उपायुक्त बोकारो का स्कॉट, 8:40 बजे पुलिस अधीक्षक बोकारो द्वारा शहीद स्मारक पर माल्यार्पण, 8:45 पुलिस अधीक्षक बोकारो द्वारा परेड मैदान में आगमन, 8:50 बजे बोकारो उपायुक्त का शहीद स्मारक पर आगमन व माल्यार्पण, 8:55 बजे उपायुक्त बोकारो का परेड मैदान में आगमन एवं परेड 9:00 बजे सेक्टर 12 पुलिस लाइन में आयोजित उपायुक्त बोकारो द्वारा झंडोत्तोलन, 10:30 बजे बोकारो उपायुक्त द्वारा झंडोत्तोलन, 10:45 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय बोकारो में पुलिस अधीक्षक द्वारा झंडोत्तोलन, दोपहर 2:00 बजे एक क्रिकेट मैच जिला प्रशासन एवं बीएसएल के बीच फैंसी मैच कुमार मंगलम स्टेडियम।
मिश्रा ने बताया कि झंडोत्तोलन को व्यवस्थित ढंग से सजाने का सुरक्षा पुलिस केंद्र बोकारो की होगी। झंडोत्तोलन पर राष्ट्रीय गान की जगह इंस्ट्रूमेंट म्यूजिक से राष्ट्रगान की धुन बजाई जाएगी। इस मौके पर सभी सरकारी कार्यालय पर झंडोत्तोलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगी।
269 total views, 1 views today