तैयारियां पूरी, कृषि उत्पादन बाजार समिति चास में मतगणना आज

डीईओ सह डीसी ने मतगणना केंद्र की तैयारियों का लिया जायजा

मतगणना केंद्र में आमजनों के प्रवेश प्रतिबंधित, 48 प्रत्याशियों के किस्मत का होगा फैसला

मतगणना केंद्र की ओर जाने वाले सड़क यातायात व्यवस्था में परिवर्तन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड विधानसभा चुनाव में बोकारो जिला के हद में चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना 23 नवंबर को होगा। इसे लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं 22 नवंबर को मतगणना केंद्र कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ चास में तैयारियों का जायजा बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने लिया।

उन्होंने मतगणना कर्मियों एवं काउंटिंग एजेंट के प्रवेश एवं निकासी की जानकारी ली। विधानसभा वार टेबलों की संख्या, पोस्टल बैलेट/ईटीबीपी टेबल गणना का अवलोकन किया। इस दौरान वज्रगृह से मतगणना हाल कंट्रोल यूनिट को ले जाने एवं गणना के पश्चात ईवीएम-वीवीपैट को सील कर वेयर हाउस में ले जाने के संबंध में तैयारियों की जानकारी ली व् जरूरी निर्देश दिया।

डीईओ सह उपायुक्त डीसी ने बताया कि मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन/माचीस/लाइटर/वॉटर बॉटल/ तंबाकू/ सिगरेट/ इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट/ च्युइंग गम आदि लेकर प्रवेश वर्जित रहेगा। इसको लेकर सभी जगह जांच दल तैनात रहेंगे। पर्याप्त मात्रा में साइनेज लगाया गया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मतगणना केंद्र एवं आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था आदि की उन्होंने जानकारी ली।

डीईओ सह डीसी ने कहा कि मतगणना केंद्र में आम जनों का प्रवेश निषेध हैं। काउंटिंग एजेंट, मतगणना कर्मी/मीडिया प्रतिनिधि, उम्मीदवार ही मतगणना केंद्र में प्रवेश करेंगे। बताया कि मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए तीन इंट्री द्वार है। सभी में अलग-अलग प्राधिकार प्राप्त के लिए प्रवेश की अनुमति है, जिसका साइनेज सभी स्थलों पर लगा है।

मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन/माचीस/लाइटर/वॉटर बॉटल/ तंबाकू/ सिगरेट/ इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट/ च्युइंग गम आदि लेकर प्रवेश वर्जित रहेगा। इसे दंडाधिकारी एवं पुलिस जवान सुनिश्चित करेंगे। बताया कि मतगणना केंद्र के मीडिया कक्ष तक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्रधारी प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधि अपना मोबाइल ले जा सकते हैं।

डीईओ सह डीसी ने कहा कि मतगणना को लेकर गोमियां, बेरमो तथा बोकारो विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना हाल में 20 टेबल एवं बोकारो विधानसभा क्षेत्र के लिए 25 टेबल लगाया गया है। वहीं, पोस्टल बैलेट गणना के लिए बोकारो विधानसभा क्षेत्र के लिए 12 टेबल, चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए 7 टेबल एवं शेष गोमिया तथा बेरमो विधानसभा क्षेत्र के लिए 8-8 टेबल लगाया गया है।

बताया कि पोस्टल बैलेट की मतगणना 23 नवंबर के पूर्वाह्न 8 बजे से शुरू होगी, जबकि ईवीएम (सीयू) में प्राप्त मतों की गणना पूर्वाह्न 8.30 बजे से की जायेगी। मौके पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी), पोस्टल बैलेट की वरीय पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी गोमिया सह एसी बोकारो, पोस्टल बैलेट कोषांग के नोडल पदाधिकारी, एसडीपीओ चास, ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग पदाधिकारी, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी समेत अन्य कोषांगों के पदाधिकारी/कर्मी- दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

मतगणना केंद्र की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों के परिवहन को ले मार्ग परिवर्तन

जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव बाद सभी चारों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 23 नवंबर को बाजार समिति आइ.टी.आइ. मोड़ चास स्थित मतगणना केंद्र में निर्धारित है। इसे लेकर बड़ी एवं छोटी वाहनों के परिवहन मार्ग में आवश्यक परिवर्तन किया गया है। पुरुलिया से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले सभी वाहन को आई.टी.आई. मोड़ होते हुये उकरीद मोड़ की ओर डायवर्ट किया गया है।

धनबाद से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले सभी वाहन को सेक्टर-11, नया मोड़ होते उकरीद मोड़ की ओर डायवर्ट किया गया है। इसी प्रकार पेटरवार से आईटीआई मोड़ की ओर आने वाले सभी वाहन को उकरीद मोड़ से नया मोड़, सेक्टर-11 होते तेलमच्चो पुल की ओर डायवर्ट किया गया है।

 30 total views,  30 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *