शहीद स्थल का रंगा रोगन, तोरण द्वार व् मंच लगाने की युद्ध स्तर पर तैयारी

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा में 8 सितंबर 1980 को हुए गोलीकांड में 11 आदिवासी शहीद हो गए थे। इन शहीदों की याद में हर साल की तरह इस साल 8 सितंबर को शहीदों को श्रद्धांजलि देने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा को देखते हुए सरकारी स्तर पर सभा स्थल का निर्माण कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार शहीद दिवस की तैयारी को अंतिम रूप देने हेतु कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। जनसभा में लगभग 15 हजार जनसमूह पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह बैरिकेड लगाए जा रहे हैं।

आगामी 8 सितंबर को विभिन्न गाड़ियों का आगमन गुवा बाजार में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। सभी गाड़ियों को श्रद्धांजलि सभा से 5 किलोमीटर दूर पुलिस प्रशासन द्वारा रोककर प्रशासन के बस के द्वारा गुवा बाजार पहुंचाया जाएगा।

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री का आगमन हेलीकॉप्टर से होगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा एरोस्टिप सुरक्षा बढ़ाकर बेरिकेटेड लगाया गया है। श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री के साथ मंत्री चंपई सोरेन, महिला कल्याण व विकास मंत्री जोबा मांझी के अलावा कोल्हान प्रमंडल के तमाम विधायक जिसमे चाईबासा सदर विधायक दीपक विरुवा, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, खरसावां विधायक दशरथ गगराई, इचागढ़ विधायक सविता महतो, पोटका विधायक संजीव सरदार, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, प्रमुख जिला पार्षद लक्ष्मी सुरेन व अन्य शामिल रहेंगे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति खासतौर से बनी रहेगी। अन्य मुहिम के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा गुवा शहीद स्थल का रंग रोगन एवं तोरण द्वार लगाने की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। झामुमो कार्यकर्ताओं की तैयारी में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

इस संदर्भ में जानकारी दी गई कि आगामी 8 सितंबर को आहूत श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पश्चिम सिंहभूम जिले के विभिन्न जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त राज्य स्तरीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति गुवा में दिखेगी।

 176 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *