प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सनातन आस्था का प्रतीक महाशिवरात्रि आयोजन को लेकर बोकारो जिला के हद में जगह जगह अद्भुत उत्साह देखने को मिल रहा है। इस महापर्व को लेकर जिला के हद में बेरमो कोयलांचल क्षेत्र के शिवालयों में पूजा समिति द्वारा तैयारी पूरी कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के करगली गेट, गोमियां, कथारा, बोकारो थर्मल, जरीडीह बाजार, करगली बाजार, फुसरो नगर परिषद सहित अंगवाली, पिछरी के मंदिरो और शिवालयों में रंग रोगन कर मंदिर को इलेक्ट्रॉनिक लाइटिंग से सजाया गया है। जगह जगह पूजा कमेटी द्वारा सुबह से लेकर शाम तक महाशिवरात्रि की तैयारी में श्रद्धालु जुटे हुए हैं।
इस संबंध में करगली गेट स्थित मंदिर के संरक्षक राजू तिवारी ने कहा कि यहां घनबाद, रांची और बोकारो से जागरण मंडली के द्वारा कई तरह की भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगे।
90 total views, 2 views today