विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमिया (Gomian) मोड़ स्थित काली मंदिर में माघी काली पूजा की तैयारी जोरों पर है। इसे लेकर आगामी 10 फरवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी।
गोमिया मोड़ स्थित काली मंदिर में 10 फरवरी से मां काली की पूजा का विधि विधान से कलश यात्रा के साथ शुरू होने जा रही है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी काली मंदिर में भव्य तरीके से माघी काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है। होने वाली कलश यात्रा काली मंदिर से शुरू होकर मोती चौक से भगत अहरा तालाब में जल उठाई जाएगी। इसके बाद मुख्य मार्ग होते हुए कलश यात्रा पुनः मंदिर आएगी। रात्रि 11:00 बजे से पूजा प्रारंभ होगी। दूसरे दिन हवन एवं नौ कन्या पूजन के साथ भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है। कलश यात्रा में मंदिर कमेटी एवं रहिवासी श्रद्धालुओं की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
इसे लेकर 8 फरवरी को आयोजित पूजा कमिटी की बैठक कमिटी अध्यक्ष जगदीश स्वर्णकार (Director Jagdish swarnkar) की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कृष्णा निषाद, प्रदीप रवानी, राजेंद्र रजक, राजेश जयसवाल, धर्मेंद्र सिन्हा, विनोद अग्रवाल, पधार रवानी, राजू नायक, विपिन कुमार, मोइन खान, किशोर साव, विनय मिश्रा, बसंत जयसवाल, आदित्य पांडेय, प्रभु स्वर्णकार आदि उपस्थित थे।
669 total views, 1 views today