प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकरो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली में आगामी 18 मार्च को श्रीरामचरित मानस महायज्ञ को लेकर निकलने वाली जल-यात्रा मे शामिल कलशधारी महिला व युवातियों की सेवा ठंढे शरबत/पेयजल से करने के लिए बीच मार्ग (बगीचा के निकट) दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट पुरी तरह तैयारी है।
श्रीरामचरित मानस महायज्ञ को लेकर 16 मार्च को ट्रस्ट की आयोजित बैठक मे ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत रविदास ने बताया कि यज्ञ के आयोजन में दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट की महिला सदस्यो ने बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाने की बात कही है।
मौके पर सावित्री देवी, अंजू देवी, कमली देवी, सीता देवी, फुलकुमारी देवी, जितेंद्र घासी, राजकुमार रजवार, संतोष रजवार आदि उपस्थित थे।
111 total views, 1 views today