एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के दुर्गा मंडप कथारा में आगामी 9 मार्च को श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र का 137वां जन्मोत्सव मनाया जायेगा। इसे लेकर सत्संग आयोजन समिति कथारा-जारंगडीह द्वारा जन्मोत्सव मनाने को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है। जगह जगह प्रचार प्रसार किया जा रहा है। निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे है।
सत्संग आयोजन समिति कथारा-जारंगडीह के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी परम प्रेममय दयाल श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र का शुभ जन्मोत्सव मनाया जाना है। बताया गया कि उक्त आयोजन के क्रम में आगामी 9 मार्च को सुबह 9 बजे गुरु वंदना एवं संगीताजलि का आयोजन किया जायेगा।
इसके पश्चात दिन के ग्यारह बजे से दोपहर एक बजे तक सत्संग एवं धर्म सभा का आयोजन होगा। वहीं दोपहर एक बजे से 2 बजे तक भव्य भंडारा तथा 2 बजे से मातृ सम्मेलन, बाल सम्मेलन एवं धर्म सभा के अलावा संध्या 5:56 बजे संध्याकालीन विनती, प्रार्थना, प्रसाद वितरण के बाद सत्संग का समापन किया जायेगा।
56 total views, 1 views today