एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झुग्गी-झोपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ के बैनर तले 11 मार्च को बीएसएल बोकारो नगर सेवा भवन घेराव किया जाएगा।
महासंघ के बैनर तले विगत एक माह तक बोकारो इस्पात नगर के लगभग सभी प्रमुख झुग्गी-झोंपड़ी वासियों और फुटपाथ दुकानदारों की स्थानीय कमेटियों के साथ बैठक कर तैयारी पूरी हो चुकी है। उक्त जानकारी महासंघ के संरक्षक सह आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश ने 10 मार्च को दी।
उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के इशारे पर बोकारो इस्पात नगर के गरीब दुकानदारों को उजाड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन दुर्गापुर, भिलाई, राऊरकेला आदि शहरो में कानून के तहत पुनर्वास दे रहा है। इसलिए अब बोकारो में संगठित होकर लड़कर अधिकार लेना है। उन्होंने कहा कि पिछ्ले पचास साल से रह रहे दुकानदार या झुग्गीवासी कहां जाएंगे?
कानून के तहत पुनर्वासित करना सेल प्रबंधन और झारखंड सरकार का कर्तव्य है। इसलिए हजारों की तादाद में नगर के झुग्गी वासी और दुकानदार अपनी मांगों के समर्थन में नगर सेवा भवन घेराव कार्यक्रम में शामिल होंगे।
122 total views, 1 views today