एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोरोना काल के प्रारंभ से बंद बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के समीप फुटबॉल मैदान में गणतंत्र दिवस में होनेवाले परेड को लेकर जोरदार तैयारी की जा रही है। इसे लेकर सीसीएल कथारा क्षेत्र के सुरक्षा बलों व् स्कूली छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
उक्त मैदान में तैयारी हेतु सुरक्षा बल सहित कुल पांच विद्यालयों की टीम इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में सहभागिता निभाने के लिए लगातार जीएम ग्राउंड में पसीना बहा रही है। इसी क्रम में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में 24 जनवरी को अंतिम रूप दिया गया। मौके कथारा क्षेत्र के तमाम परियोजनाओं से आए सुरक्षा प्रहरी व् झारखंड गृह रक्षा वाहिनी एवं विद्यालय के बच्चों ने मार्च पास्ट में बेहतर नजारा पेश किया।
मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा, गर्ल्स हाई स्कूल कथारा, स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह, राजेंद्र उच्च विद्यालय जारंगडीह तथा संत अंथोनी विद्यालय जारंगडीह के बच्चों ने परेड की प्रैक्टिस में शानदार परेड का नजारा पेश किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के अलावा मुख्य सुरक्षा गार्ड देवांशु कुमार, सुरक्षा प्रहरी मयंक कुमार सिंह, प्रधान सुरक्षा प्रहरी कुलेश्वर महतो, विकास कुमार द्वारा स्कूली बच्चों को परेड का प्रशिक्षण दिया गया।
130 total views, 1 views today