विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड कार्यालय में विधिक सहायता एवं परामर्श केंद्र खोलने की तैयारी जोरों पर है। विधिक सहायता सचिव बोकारो विश्वनाथ उरांव ने 7 अक्टूबर (October) को जायजा लेते हुए जानकारी दी।
सचिव ने कहा कि गोमियां में परामर्श केंद्र खोलने की वजह हर तबके के रहवासियों को कानूनी सहायता प्रदान करना है। मुख्य रूप से बूढ़े, बच्चे, महिलाओं के लंबित मामलों का निष्पादन बिना कोई शुल्क लिए किया जाएगा।
एसडीएलएससी एसके चंद्रा ने कहा कि विधिक सहायता एवं परामर्श केंद्र खोलने से आम रहवासियों को सहूलियत मिलेगी। यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केस का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 10 अक्टूबर को इस केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा। मौके पर गोमियां बीडीओ कपिल कुमार, बंटी उरांव, अमित पासवान, पीएलवी कनक लता सिन्हा, सुनीता सिन्हा, सुनील पासवान, कृष्णा रजक उपस्थित थे।
376 total views, 1 views today