गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। हिन्दू आस्था का प्रतीक भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी को लेकर पुरे वैशाली जिले में तैयारी जोर शोर से की जा रही है। बाजार केसरिया व् हनुमानी झंडे से पुरी तरह पट गया है।
जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर पूरे जिले में भव्य राम शोभा यात्रा का आयोजन होगा। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता 16 अप्रैल को पूरे जिले में राम ध्वज लगाते देखे गए।
जिले का मुख्य आकर्षण रामनवमी के अवसर पर हाजीपुर स्थित संस्कृत कॉलेज प्रांगण से निकलने वाली राम शोभा यात्रा होगी, जिसमें सभी हिंदू संगठनों के सदस्य गाजे बाजे के साथ शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
बताया जाता है कि बीते 15 अप्रैल को जिले के वैशाली से सटे रोहना में चैत्र शुक्ल पक्ष सप्तमी को परम्परानुसार चौमुखी महादेव मंदिर से हरिकटोरा मठ वैशाली हनुमान चबुतरा तक ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमे स्थानीय रहिवासियों की सहभागिता काफी संख्या में रही। शोभा यात्रा समापन के पश्चात हनुमत् पूजन अर्चना तथा हनुमान चबुतरा पर ध्वज स्थापित किया गया।
इस अवसर पर राम भक्तो के अलावे महिला और पुरुषो ने हनुमत पूजन में भाग लिया। यह आयोजन राम जन्म उत्सव और हनुमत ध्वज शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार उर्फ कन्हैया जी के सफल नेतृत्व में संपन्न हुआ।
364 total views, 2 views today