जोरों पर हजारीबाग यूथ विंग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की तैयारी

लक्ष्मी सिनेमा में 3 मार्च को रक्तदान शिविर, 200 से अधिक यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। हजारीबाग यूथ विंग के तत्वावधान में आगामी 3 मार्च को आयोजित लक्ष्मी सिनेमा हॉल में भव्य रक्तदान शिविर की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों तथा थैलेसीमिया बच्चे को जीवनदायिनी सहायता प्रदान करना है। युवाओं और समाजसेवियों का इसमें विशेष योगदान रहेगा, जिससे रक्तदान को एक महाअभियान का स्वरूप दिया जा सके।

बताया जाता है कि, संस्था के प्रतिनिधियों ने आयुक्त पवन कुमार को 27 फरवरी को औपचारिक आमंत्रण पत्र सौंपा। आयुक्त ने इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए वीडियो संदेश के माध्यम से जिलेवासियों से बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की। साथ हीं कहा कि रक्तदान महादान है। इससे जरूरतमंद मरीजों तथा थैलेसीमिया बच्चे की जान बचाई जा सकती है।

बताया जाता है कि आयोजित शिविर में 200 से अधिक यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओं के लिए समुचित व्यवस्था की गई है, जिसमें प्राथमिक चिकित्सा, अल्पाहार, प्रमाण पत्र, चाभी रिंग वितरण शामिल हैं।

ज्ञात हो कि, हजारीबाग यूथ विंग लगातार समाज को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रही है। संस्था के सदस्यों का मानना है कि यदि अधिक से अधिक जनमानस इस मुहिम से जुड़ें, तो रक्त की कमी से होने वाली कठिनाइयों को कम किया जा सकता है। संस्था ने जिले के सभी नागरिकों, सामाजिक संगठनों, कॉलेज के विद्यार्थियों और युवाओं से बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में पहुंचने का आग्रह किया है।

हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है, जो न केवल जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन देती है, बल्कि समाज में सहयोग और मानवता की भावना को भी मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि हमारे युवा इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है। हम सभी से अपील करते हैं कि वे रक्तदान शिविर में भाग लें और इसे सफल बनाएं।

यूथ विंग के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि रक्तदान से न केवल जीवन बचाया जाता है, बल्कि यह शरीर और मन को भी स्वस्थ रखता है। वे हजारीबाग के सभी नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं से अनुरोध करते है कि वे आगे आएं और इस अभियान का हिस्सा बनें। आइए, हम मिलकर इस रक्तदान शिविर को ऐतिहासिक सफलता दिलाएं।

मौके पर सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, रक्तदान शिविर के कार्यक्रम सह संयोजक रोहित बजाज, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद खण्डेलवाल, अभिषेक पांडेय, विकास तिवारी, गुंजन मद्धेशिया, अजीत चंद्रवंशी सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

 41 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *