बाबा हरिहरनाथ सत्संग भवन में होगा मुख्य कार्यक्रम
अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में सोनपुर अनुमंडल के 33वें स्थापना दिवस को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरु हो गई हैं।
आगामी एक अप्रैल को आयोजित किये जाने वाले इस कार्यक्रम के लिए सोनपुर अनुमंडल प्रशासन ने मंदिर के विराट सत्संग भवन का चयन किया है। इसके लिए सत्संग भवन उपलब्ध कराने के लिए हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति से अनुरोध किया गया है। जिसमें एक अप्रैल को अलग-अलग कार्यक्रमों के आयोजन की उन्हें जानकारी दी गई।
सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने इस बाबत अपने आवासीय परिसर में आयोजन की तैयारियों को लेकर सोनपुर अनुमंडल के वरीय अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह से 29 मार्च को बातचीत की और उनसे भी तैयारियों की जानकारी ली।
इस संबंध में अधिवक्ता सिंह ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी ने हरिहरनाथ न्यास समिति के सचिव को लिखे विभागीय पत्र में कहा है कि हरिहरनाथ मंदिर के विराट सत्संग भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिसके लिए भवन उपलब्ध कराया जाये।
उन्होंने न्यास समिति को जानकारी दी है कि एक अप्रैल को 10 बजे से 11 बजे पूर्वाह्न तक पेंटिंग प्रतियोगिता, दिन के 11 बजे से 12 बजे तक निबंध लेखन प्रतियोगिता, दोपहर 12 बजे से 2 बजे अपराह्न तक संगोष्ठी एवं संध्या 4 बजे से 6 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समय निर्धारित किया गया है।
मालूम हो कि, सोनपुर का अनुमंडल स्थापना दिवस समारोह मनाने को लेकर बीते 27 मार्च को अनुमंडल मुख्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में एक अप्रैल को स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था। जिसमें सोनपुर अनुमंडल के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम की रूप रेखा और समारोह को सफल बनाने पर गहन विचार विमर्श किया गया था।
उक्त बैठक में निर्णय लिया गया था कि अनुमंडल स्थापना दिवस के अवसर पर सोनपुर में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाये।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि यहां प्रथम बार अनुमंडल स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। इसे लेकर अनुमंडल मुख्यालय को रंग बिरंगे लाइटिंग से सजाया जायेगा।
404 total views, 2 views today