अडाणी को लाभ के लिए जबरदस्ती लगाया जा रहा प्रीपेड मीटर-बंदना सिंह

गरीब बिजली से संचित, स्मार्ट प्रीपेड मीटर धारक को 5 सौ महीने भरना होगा बिल-सुरेंद्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। कम आय वाले दलित- गरीब अब बिजली से बंचित हो जाएंगे, क्योंकि स्मार्ट प्रीपेड मीटर धारकों को कम से कम 5 सौ रूपये बिजली बिल भरना पड़ेगा। प्रीपेड मीटर में फिक्स्ड चार्ज मसलन मीटर रेंट एवं ईलेक्ट्रीक ड्यूटी के नाम पर प्रतिदिन 10 रूपये कटने समेत अन्य चार्ज भी कटना अनिवार्य बना दिया गया है। जबकि इलेक्ट्रॉनिक मीटर में मीटर रेंट मात्र 80 रूपये महीना लगता है।

उक्त बाते समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के रामापुर महेशपुर में दलित-गरीब बस्ती में हक दो- वादा निभाओ अभियान के दौरान भाकपा-माले जिला स्थाई समिति सदस्य सह विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कही।

इस अवसर पर भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने कहा कि कहीं ट्रांसफार्मर जला है, कहीं तार टूट रहा है, कहीं ट्रांसफार्मर ओभरलोड है तो कहीं खराब है, कहीं बिजली नहीं मिल रही है। इसे सुधारने के बजाय उधोगपति को फायदा पहुंचाने के लिए विद्युत उपभोक्ताओं के घर में जबरदस्ती प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि गांव के गरीबों को पहले फ्री कनेक्शन दिया गया था। उन पर हजारों-हजार का फर्जी बिल आ रहा है। प्रीपेड मीटर लगने के बाद कम आय वाले गरीब परिवार बिजली से संचित हो जाएंगे। माले नेत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की है कि प्रीपेड मीटर पर रोक लगाएं।

 161 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *