ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के कुटुंब न्यायालय का पदभार बीते 17 मई को प्रेम नाथ पांडेय ने ग्रहण किया।
मालूम हो कि पांडेय इससे पूर्व डाल्टनगंज व्यवहार न्यायालय में थे। उनका स्थानान्तरण डल्टनगंज से तेनुघाट में किया गया है। इसे लेकर 18 मई को अधिवक्ता संघ तेनुघाट के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा और महासचिव वकील प्रसाद महतो की अगुआई में हेमंत कुमार गुरु, सुभाष कटरियार सहित अन्य अधिवक्ता कुटुंब न्यायालय पांडेय से मुलाकात की और उनका स्वागत किया।
उन्हें अधिवक्ता संघ का डायरी उपहार में दिया गया। वहीं बीते 17 मई को पांडेय के पदभार ग्रहण करते समय तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी और न्यायिक कर्मी मौजूद थे।
272 total views, 1 views today