फिरोज आलम/निर्मल महाराज-जोनामोड़/कसमार (बोकारो)। अधिवक्ता रंजन मिश्रा ने एएसआई पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए बोकारो के पुलिस अधीक्षक के पास सुरक्षा की गुहार लगाई है।
बोकारो न्यायालय के वरीय अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्रा जो बोकारो जिला अधिवक्ता संघ का नियमित अधिवक्ता है ने बोकारो जिला न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट समीराह खान के न्यायालय में परिवाद संख्या 1125/22 के तहत कहा है कि प्रिया पांडेय पिता श्रीकांत पांडे के विरुद्ध अपने मुवक्किल विवेक द्विवेदी के तरफ से वाद दायर किया है।
वाद में कहा गया है कि विवेक द्विवेदी एवं उनके परिवार के खिलाफ प्रिया पांडे ने डालटेनगंज सदर थाना कांड संख्या 77/22 धारा 498A के तहत मामला दर्ज करवाया है।
अधिवक्ता मिश्रा ने बताया कि प्रिया पांडेय के पिता श्रीकांत पांडे गढ़वा जिले में पुलिस विभाग में एएसआई के पद में कार्यरत हैं। पांडेय के दिमाग में यह बात है कि विवेक द्विवेदी तथा प्रिया पांडे के बीच में जो भी हो रहा है उसका जिम्मेवार अधिवक्ता रंजन मिश्रा है, जबकि अधिवक्ता रंजन मिश्रा बखूबी अपना अधिवक्ता का कर्तव्य निभा रहे हैं।
मिश्रा ने कहा कि उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से उग्रवादियों के द्वारा जान से मारने की धमकी दिलाई जा रही है। अधिवक्ता मिश्रा ने बताया कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मेरा फोटो उग्रवादियों को दिया गया है।
इस कारण अधिवक्ता उन्होंने अपने जान मान की सुरक्षा के लिए बोकारो पुलिस अधीक्षक के पास लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई है। लिखित आवेदन में उन्होंने पलामू एसपी को भी सूचित करने की मांग की है।
236 total views, 1 views today