गरीब प्रीति के लिए मिश्रा टाइटल होना बना बाधक
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के पिछरी उत्तरी पंचायत झरना कुली रहिवासी गरीब प्रीति मिश्रा का टाइटल मिश्रा होना प्रशासनिक महकमा की नजरो में एक अभिशाप बन गया है।
बताया जाता है कि प्रीति ग़रीबी और लाचारी की वजहों से वर्षो से खपरैल मकान में रह रही है। बरसात के मौसम में उसे काफी कठिनाई झेलना पर रहा है। उसने ऑनलाइन और उचित माध्यम से कई आवेदन इंदिरा आवास के लिए दिया। कई समाचार पत्र में प्रकाशित करायी है, बावजूद इसके आज तक उसे इंदिरा आवास आवंटित नहीं हो सका है। अब तो यह प्रश्न भी उठने लगा है कि क्या गरीब प्रीति मिश्रा को इन्दिरा आवास मिलने में मिश्रा टाइटल बाधक बना हुआ है।
इस संबंध में पंचायत की मुखिया कल्पना दिगार ने 19 मई को बताया कि ग्राम सभा मे उनका नंबरिंग हुआ होगा। सीरियल से सभी को इंदिरा आवास मिलेगा। उन्होंने कहा कि टाइटल मिश्रा, महतो या मांझी हो या अन्य उनके लिए सभी गरीब बराबर है। उन्होंने कहा कि यदि प्रीति मिश्रा पात्र हैं तो उन्हें अवश्य इंदिरा आवास मिलेगा।
31 total views, 31 views today