एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल रीजनल अस्पताल करगली के सीएमओ सह नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आई फ्लू का निदान सावधानी और समय पर उपचार है।
उन्होंने 18 अगस्त को एक भेंट में कहा की यदि आंख में लालिमा छा जाए या हल्का लाली आने लगे तो प्रभावितों को ठंडा पानी से हल्का छींटा देकर आंख साफ करना चाहिए। बताया कि यदि पास पड़ोस में किसी को आई फ्लू हो गया हो तो उससे दूरी बनाकर रहना चाहिए।
क्योंकि यह एक प्रकार का संक्रमण है, जो एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता हैं। उन्होंने कहा कि आई फ़्लू आने पर आंखो की साफ-सफाई के साथ-साथ समय पर चिकित्सक से भी सलाह लेनी चाहिए। उनकी सलाह से ही आंख में ड्रॉप डालना चाहिए। आई फ्लू से घबराने की कोई बात नहीं है।
डॉ संजय ने कहा कि समय पर इलाज होने से 4 से 5 दिन में आई फ्लू ठीक हो जाता है। यदि लापरवाही बढ़ती गई तो आगे परेशानी हो सकती है।
161 total views, 1 views today