एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के ढ़ोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित मस्जिद बिलाल में मौलाना मुबारक और मौलाना मोहिउद्दीन की सरपरस्ती में अलविदा जुमा की नमाज़ शांतिपूर्वक अदा की गई।
इस मौके पर परवेज़ अख्तर, महफूज आलम, हाजी सेराज, इंतिसार अहमद, ताज मोहम्मद, जियाउल हक़ और दीगर अकीदतमंदों ने शरीक होकर नमाज़ अदा की। नमाज़ियों ने अपने हाथों में काला बिल्ला बांधकर पुरअमन अंदाज़ में वक़्फ़ बोर्ड बिल की मुख़ालफ़त का इज़हार किया। नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी गई।
39 total views, 2 views today