प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर आदम बड़ी मस्जिद ईदगाह में 23 अगस्त को चंद्रयान 3 के कामयाब लैंडिंग के लिए नमाजियो द्वारा दुआ की गयी।
इस अवसर पर बड़ी मस्जिद ईदगाह के सेक्रेट्री विलायत हुसैन ने ऐलान कर दुआ में शामिल होने का आग्रह करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में हमारे देश के लिए ये फक्र की बात है, कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने वो कर दिखाने जा रहे जो आज तक किसी ने भी नही की। उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी कि बात है।
बड़ी मस्जिद के इमाम कारी अशरफ ने दुआ की और इस दुआ मे सोनपुर के सैकड़ो नमाजी शामिल हुए। जिसमें बबलू भाई, गुड्डू भाई, बदरूज्जमा हाशमी, मज़हर हुसैन आलम, सर रुस्तम भाई, रशीद, शफीक, फ़िरोज़, कैफ़, आदिल, मौलाना शौकत सहित दिगर नमाजी उर्दू स्कूल के बच्चे शामिल हुए।
139 total views, 1 views today