महाप्रबंधक कार्मिक प्रतुल कुमार का सम्मान समारोह आयोजित
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के विभागाध्यक्ष कार्मिक प्रतुल कुमार को महाप्रबंधक कार्मिक में पदोन्नति के उपरांत रांची मुख्यालय में स्थानांतरण करते हुए महाप्रबंधक एनई विभाग का पदभार मिला है। इस उपलक्ष्य में यूनियन प्रतिनिधियो और कर्मियों द्वारा 11 दिसंबर को जीएम प्रतूल कुमार को अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जीएम प्रतुल कुमार ने सीसीएल मुख्यालय के निर्देश पर सिनियर मैनेजर कार्मिक माला कुमारी को ढोरी क्षेत्र के विभागाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन का कार्यभार सौंप दिया। उपस्थित गणमान्य जनों ने कहा कि प्रतुल कुमार सदैव उधोग हित एवं मजदूर हित में अपना ढोरी क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई। यह ढोरी क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि प्रतुल कुमार महाप्रबंधक कार्मिक एनई विभाग रांची मुख्यालय में पदभार संभालने जा रहे हैं।
महाप्रबंधक प्रतुल कुमार ने कहा कि सीसीएल सिर्फ कोयला उत्पादन ही नहीं करती है, बल्कि सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए समाज हित में बड़े-बड़े काम कर रही है। चाहे खेल जगत हो या शिक्षा का क्षेत्र या स्व रोजगार के क्षेत्र में, सभी प्रकार से काम कर रही है। इससे समाज को फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ढ़ोरी में जो सम्मान मिला है उसे मैं जीवन भर नहीं भूल सकता हूं।
मौके पर कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सीताराम उड़के, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, सहायक कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम, शालनी यादव, मजदूर नेता रवीन्द्र कुमार मिश्रा, विनय कुमार सिंह, जयनाथ मेहता, कुलदीप, जवाहरलाल यादव, अरुण कुमार, सुबीर मुखर्जी, जीवन लाल रजक, सोमनाथ मिश्रा, प्रेमलता देवी, सुजाता देवी, विभा सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
109 total views, 1 views today