धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के अखाड़ा चौक स्थित दी एम्बिशन कोचिंग सेंटर में 3 जुलाई को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मौके पर बेहतरीन परीक्षा परिणाम पानेवाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार खुशबू कुमारी 418 अंक लाकर इस संस्थान और प्लस टू उच्च विद्यालय विष्णुगढ़ की प्रथम टॉपर बनी।
वही बुलबुल कुमारी 398 अंक लाकर दूसरे नंबर पर और ज्योति कुमारी 396 अंक लाकर संस्थान की तीसरी टॉपर बनी। इसके अलावा ट्विंकल कुमारी 378, अंजली वर्मा 375, सिमरन कुमारी 369, अंजली कुमारी 368, कृति कुमारी 363, नीतीश कुमार 362, सरिता कुमारी 362, अंजली कुमारी 362, आलोक कुमार 356, रिया कुमारी 356, कंचन कुमारी 354, तन्नू कुमारी 352, आदि।
सोनू कुमार 351, नीतू कुमारी 349, मुन्नू कुमारी 349, आर्य कुमारी द्वारा 349 अंक सहित फिजा परवीन, निखत परवीन, सुमन कुमारी, गौरव सागर, सुमित कुमार, शिवम कुमार, रिचा कुमारी, पूजा कुमारी, मुस्कान कुमारी, नीतीश कुमार, विकास कुमार,श्रेया पाठक आदि छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से सफल हुए। इन सभी सफल विद्यार्थियों को मेडल और पेन देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत चेडरा पंचायत के मुखिया निर्मल कुमार साहू ने की। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे प्रखंड में संसाधनों की कमी रहते हुए भी प्रखंड के विद्यार्थी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं चाहूंगा कि आगे भी सभी विद्यार्थी बहुत अच्छा से पढ़ाई करें और झारखंड टॉप टेन में अपना स्थान बनाएं।
अपने प्रखंड का नाम पूरे देश स्तर पर रोशन करें। उन्होंने यह भी कहा कि विष्णुगढ़ प्रखंड में बहुत जल्द ही एक पुस्तकालय का निर्माण करवाया जाएगा, जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी विद्यार्थी इसका लाभ ले सकेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि रुद्र कुमार पांडेय ने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी विद्यार्थी स्नातक करने के लिए अपनी रूचि के अनुसार विषयों का चयन करें और उसे पूरी मेहनत कर मन से पढ़ाई करें। अगर आप सभी विद्यार्थी अच्छे मन से पढ़ाई करते हैं तो भविष्य में आपको हमेशा अवसर मिलता रहेगा। आप हर एक क्षेत्र में कामयाब हो सकते हैं।
संस्थान के संचालक विवेक कुमार ने कहा कि आप सभी विद्यार्थी इन्तजार मत कीजिये। सही समय कभी नहीं आता। जहाँ खड़े हैं, वहीं से शुरुआत कर दीजिये। जो भी संसाधन आपके पास हैं, उनका प्रयोग कीजिये। जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेंगे, आपको और अधिक संसाधन मिलते जायेंगे। आप अपने जीवन में बहुत आगे बढ़ेंगे।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा शिव कुमार प्रजापति, सुशांत कुमार पाठक, सुनील कुमार यादव, कविता कुमारी, कोमल कुमारी, प्रिया कुमारी, रिशु कुमार, सूरज कुमार इत्यादि विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
376 total views, 1 views today