प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो रेलवे गेट निवासी स्व. संतोष चौहान एवं सीसीएल अमलो परियोजना में फीडर चालक के पद पर कार्यरत चरकी कुमारी का पुत्र शिक्षण प्राप्त करते करते मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा है।
सीसीएल महिला कर्मी चरकी कुमारी का पुत्र प्रथम चौहान ने अपनी लगन व मेहनत के बल पर मिस्टर झारखंड का ख़िताब हासिल किया है। बीते एक सितंबर को रांची में आयोजित बॉबी इंटरटेनमेंट के तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम को दो इंटरनेशनल टाइटल की विजेता सह क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म 2023 सह आयोजन की निर्णायक अंजेला मेरीना तिर्की और मुख्य अतिथि ऋषभ सिन्हा व आयोजक मृत्युंजय कुमार ने शील्ड देकर सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार मिस्टर झारखंड प्रथम चौहान ने मैट्रिक की पढ़ाई आरडीपीएस स्कूल फुसरो तथा 12वीं की पढ़ाई बीडीए कॉलेज पिछरी से किया है। वर्तमान में रांची में स्नातक की पढ़ाई कर रहा है।
मिस्टर झारखंड प्रथम चौहान ने 2 सितंबर को जगत प्रहरी को बताया कि ‘मॉडल’ बनने की प्रेरणा उसे अपनी छोटी बहन मुस्कान चौहान से मिली।
प्रथम ने बताया कि वर्ष 2022 में रॉयल प्रोडक्शन हाउस के कार्यक्रम में उसकी छोटी बहन मुस्कान चौहान मिस इंडिया चुनी गयी थी। उसने बताया कि वैसे उसे 8वीं क्लास से ही इसमें रूचि था। वह स्कूल के कार्यक्रमों में भाग लेता रहता था। प्रथम के मिस्टर झारखंड चुने जाने पर उसके परिवार वाले ही नही, कॉलोनी के रहिवासी सहित पूरे कोयलांचल वासी गौरवान्वित है।
151 total views, 2 views today